Home > वीडियो > भीलवाड़ा में खुली बदमाशी: SP ऑफिस के बहार से किया महिला को किडनैप, दिन के उजाले में भी रही पुलिस नाकाम!

भीलवाड़ा में खुली बदमाशी: SP ऑफिस के बहार से किया महिला को किडनैप, दिन के उजाले में भी रही पुलिस नाकाम!

Kidnap Video: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी, भीलवाड़ा में जब एक महिला सुरक्षा मांगने पहुंची तो उसका SP कार्यालय के ठीक बहार से बेहद ही फिल्मी स्टाइल में सबके सामने अपहरण हो जाता है, देखें वायरल वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: January 22, 2026 1:10:38 PM IST

Kidnap Video: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी, भीलवाड़ा में जब एक महिला सुरक्षा मांगने पहुंची तो उसका SP कार्यालय के ठीक बहार से बेहद ही फिल्मी स्टाइल में सबके सामने अपहरण हो जाता है, स्कॉर्पियों में आए बदमाशों ने पुलिस तक का खौफ नहीं रखते हुए महिला को दिन दहाड़े उठा लेते हैं, और सबके सामने पुलिस वालों और प्रशांसन को चुनौती दी है, इस हरकत के बाद से ही पुरे देश में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement