Home > वीडियो > भाई! आदमी है या खम्बा? Nikki Tamboli संग हाथ में हाथ डालकर दिखे Arbaz Patel, हाइट डिफरेंस देख, लोगों ने उड़ाया मजाक!

भाई! आदमी है या खम्बा? Nikki Tamboli संग हाथ में हाथ डालकर दिखे Arbaz Patel, हाइट डिफरेंस देख, लोगों ने उड़ाया मजाक!

Viral Video: निक्की तम्बोली और अरबाज पटेल को हाल ही के एक इवेंट में देखा गया जिसके बाद से दोनों की हाइट डिफरेंस को लेकर बहस छिड़ गई है, दरअसल लोग निक्की के करंट बॉयफ्रेंड अरबाज की हाइट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 22, 2026 10:05:25 AM IST

Viral Video: निक्की तम्बोली और अरबाज पटेल को हाल ही के एक इवेंट में देखा गया जिसके बाद से दोनों की हाइट डिफरेंस को लेकर बहस छिड़ गई है, दरअसल लोग निक्की के करंट बॉयफ्रेंड अरबाज की हाइट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं क्युकी वीडियो के अंदर अरबाज की हाइट साफ देखि जा सकती है की वो निक्की से कितने ज्यादा लम्बे है और लोगों ने इसी बात को लेकर अरबाज की तांग खींचना शुरू कर दी, कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया की – भाई! यह आदमी है या कोई खम्बा, फिलहाल सोशल मीडिया पर दोनों की यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement