13
Farida Jalal: 90s की दिग्गज एक्ट्रेस और उस वक्त की सबकी होने वाली क्रश ‘फरीदा जलाल’ की इस वीडियो को देखकर सभी लोग हुए इमोशनल, क्युकी वीडियो में एक्ट्रेस काफी बदल गईं है वक्त के साथ-साथ उनके चेहरे पर झुर्रियां भी आ गईं हैं और लोग उनके उसी अंदाज और एनर्जी को मिस करते हुए भावुक हो रहे हैं, मगर सबका कहना है की जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस अपने जमाने में थी, उतनी ही आज हैं और हमेशा रहेंगी, और उनका नाम और अंदाज बॉलीवुड में सबसे ऊपर रहेगा और अब तक भी लोग उन्हें अपनी एक्टिंग के साथ फिल्मों में देखना चाहते हैं, देखिए उनका यह लेटेस्ट लुक.