Home > वीडियो > ‘O Romeo’ Poster Launch: शहीद कपूर और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म के पोस्टर की पहली झलक! देखें दोनों की मजेदार केमिस्ट्री!

‘O Romeo’ Poster Launch: शहीद कपूर और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म के पोस्टर की पहली झलक! देखें दोनों की मजेदार केमिस्ट्री!

Poster Launch: बॉलीवुड के दो फेमस और कमाल की एक्टिंग करने वाले शहीद और तृप्ति को अब उनके फैन्स जल्द ही थेटर्स में देख पाएंगे, दोनों की आने वाली नई फिल्म 'O Romeo' का एक भव्या कार्यक्रम के दौरान पोस्टर लॉन्च किया गया, देखें पहली झलक.

By: Sumaira Khan | Published: January 22, 2026 8:05:02 AM IST

Poster Launch: बॉलीवुड के दो फेमस और कमाल की एक्टिंग करने वाले शहीद और तृप्ति को अब उनके फैन्स जल्द ही थेटर्स में देख पाएंगे, दोनों की आने वाली नई फिल्म ‘O Romeo’ का एक भव्या कार्यक्रम के दौरान पोस्टर लॉन्च किया गया, जिसमें दोनों ही कमाल के लग रहे हैं, साथ ही इस नई जोड़ी ने सोशल मीडिया और बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है, सभी दोनों को एक साथ स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं, आपको बतादें की फिल्म की रिलीज डेट 13 फरवरी 2026 रखी गई है, और फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही तहलका मचा दिया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement