Home > वीडियो > नुपुर-स्टेबिन की रिसेप्शन नाइट में छाईं बड़ी बहन Kriti Sanon, सागर भाटिया के सुरों पर झूमती आईं नजर!

नुपुर-स्टेबिन की रिसेप्शन नाइट में छाईं बड़ी बहन Kriti Sanon, सागर भाटिया के सुरों पर झूमती आईं नजर!

स्टेबिन और नुपुर की रिसेप्शन नाइट में मशहूर गायक सागर भाटिया ने अपनी जादुई और रूहानी गायकी से पूरी महफिल का समां बांध दिया और चार चाँद लगा दिए.

By: Sumaira Khan | Published: January 12, 2026 10:36:54 AM IST

स्टेबिन बेन और नुपुर सेनन की वेडिंग रिसेप्शन नाइट में बड़ी बहन कृति सेनन का बेहद उत्साहित और खुशमिजाज अंदाज देखने को मिला, कृति अपनी छोटी बहन की शादी की हर खुशी को पूरी तरह जीती नजर आईं, सागर भाटिया की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कृति ने स्टेबिन और नुपुर के साथ जमकर डांस किया और पार्टी का लुत्फ उठाया, कृति का यह ‘फुल एन्जॉय’ मोड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहन और जीजाजी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement