Home > वीडियो > Breakup! तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप! AP Dhillon के उस ‘किस’ ने बढ़ा दी थी दूरियां?

Breakup! तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का हुआ ब्रेकअप! AP Dhillon के उस ‘किस’ ने बढ़ा दी थी दूरियां?

breakup: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता एक साल के भीतर ही खत्म हो गया है, AP Dhillon के कॉन्सर्ट में तारा को किस करने वाली वीडियो और वीर के रिएक्शन के बाद से ही विवाद शुरू हुआ था, हालांकि पहले इन्होंने अफवाहों को नकारा था, लेकिन अब इस कपल ने आधिकारिक तौर पर अपनी राहें अलग कर ली हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 10, 2026 8:57:14 AM IST

Breakup: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड का यह खूबसूरत कपल अब अलग हो गया है, AP Dhillon के कॉन्सर्ट में हुई कंट्रोवर्सी के बाद से ही इनके रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थीं, और अब फिल्मफेयर की रिपोर्ट ने इनके ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement