Home > वीडियो > Bhilwada का ‘स्कॉर्पियो’ कांड: पुलिस देखती रह गई और फिल्मी अंदाज में युवती को उड़ा ले गए किडनैपर्स!

Bhilwada का ‘स्कॉर्पियो’ कांड: पुलिस देखती रह गई और फिल्मी अंदाज में युवती को उड़ा ले गए किडनैपर्स!

Bhilwara kidnapping Case Outside SP Office: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwada) से एक सनसनीखेज घटना का वीडियो सामने आया है, वीडियो में दिखाया गया है कि एसपी ऑफिस परिसर से एक युवती को काली स्कॉर्पियो में फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया, घटना के दौरान वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया और रोकने के बावजूद मौके से फरार हो गया.

By: Aksha Choudhary | Published: January 9, 2026 6:24:04 PM IST

Bhilwara kidnapping Case Outside SP Office: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwada) से एक सनसनीखेज घटना का वीडियो सामने आया है, वीडियो में दिखाया गया है कि एसपी ऑफिस परिसर से एक युवती को काली स्कॉर्पियो में फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया, घटना के दौरान वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया और रोकने के बावजूद मौके से फरार हो गया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है,बताया जा रहा है की लड़की ने लव मैरिज कर ली जिसमे परिवार की रजामंदी नहीं थी, जिस लिए ये वह एसपी के ऑफिस सुरक्षा के लिए लिए गयी थी.

संबंधित खबरें

Advertisement