Home > वीडियो > Amitabh की हर निशानी से क्यों है Rekha को इतना प्यार? पोते अगस्त्य को सरेआम चूमकर चौंकाया सबको!

Amitabh की हर निशानी से क्यों है Rekha को इतना प्यार? पोते अगस्त्य को सरेआम चूमकर चौंकाया सबको!

रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान रेखा ने अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा पर जिस तरह से प्यार बरसाया, उसने पुराने जख्मों और यादों को ताजा कर दिया है। फैंस का मानना है कि रेखा आज भी बच्चन परिवार की हर चीज को अपनी जान से ज्यादा कीमती मानती हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 31, 2025 1:16:33 PM IST

रेखा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को बड़े प्यार से गले लगाया और उन्हें किस किया, सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या रेखा आज भी अमिताभ से जुड़ी हर निशानी और उनके परिवार के प्रति गहरा लगाव रखती हैं, यह पल बेहद सस्पेंस भरा रहा, क्योंकि रेखा की आंखों में वही पुरानी चमक और ममता दिखी जो अक्सर बिग बी के जिक्र पर आती है.

संबंधित खबरें

Advertisement