Home > वीडियो > Shocking: 2 महीने तक नाक में पलती रही जोंक, केस देखते ही डॉक्टरों की भी कांप गई रूह!

Shocking: 2 महीने तक नाक में पलती रही जोंक, केस देखते ही डॉक्टरों की भी कांप गई रूह!

Shocking Video: पहाड़ी क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची की नाक में 2 महीने से पल रही जिंदा जोंक को देखकर डॉक्टरों की भी रूह कांप गई, जंगल में झरने का पानी पीते समय यह जीव नाक में घुस गया था, जो धीरे-धीरे खून पीकर बड़ा हो गया, इसके अलावा डॉक्टरों ने बच्ची की नाक पानी में डुबोकर जोंक को लालच देकर बाहर निकाला और फिर उसे फॉरसेप की मदद से सुरक्षित खींच लिया

By: Sumaira Khan | Published: December 27, 2025 1:22:55 PM IST

Shocking Video: पहाड़ी इलाके की 12 साल की बच्ची की नाक से 2 महीने तक खून और दर्द का जो कारण निकला, उसने डॉक्टरों को भी झकझोर कर रख दिया, जंगल में पानी पीते समय एक छोटी सी जोंक उसकी नाक में घुस गई थी, जो अंदर रहकर काफी बड़ी हो गई थी, डॉक्टरों ने जब देसी तकनीक और चिमटी से उस जिंदा जोंक को बाहर निकाला, तो उसकी भयावहता देख सबकी रूह कांप गई.

संबंधित खबरें

Advertisement