Home > वीडियो > ‘यह मेरा छोटा भाई है’, AP Dhillon के कॉन्सर्ट में Sanju Baba का स्वैग, भाईचारे ने जीता फैंस का दिल!

‘यह मेरा छोटा भाई है’, AP Dhillon के कॉन्सर्ट में Sanju Baba का स्वैग, भाईचारे ने जीता फैंस का दिल!

AP Dhillon Live Concert 2025: संजय दत्त ने सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में शिरकत की और मंच पर उनके साथ खड़े होकर उन्हें अपना छोटा भाई बताया, इन दोनों बड़े सितारों को एक साथ देखकर फैंस बेहद रोमांचित हो गए और इस जुगलबंदी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, संजू बाबा और एपी ढिल्लों की यह दोस्ती और उनके बीच का खास बॉन्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 27, 2025 12:04:56 PM IST

AP Dhillon Live Concert 2025: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में उस वक्त चार चांद लग गए जब बॉलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ यानी संजय दत्त अचानक मंच पर पहुंच गए, संजय दत्त ने न केवल एपी ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर किया, बल्कि पूरी दुनिया के सामने उन्हें अपना छोटा भाई कहकर संबोधित किया, दोनों दिग्गजों को एक साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोग सोशल मीडिया पर इसे ‘दो डॉन्स का मिलन’ बता रहे हैं, संजय दत्त का एपी ढिल्लों के प्रति यह प्यार और उनकी सादगी भरा अंदाज अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.

संबंधित खबरें

Advertisement