Home > वीडियो > गरीबी का दर्द: सामान लेकर पैसे डकार गया रेल यात्री, रोते हुए बच्चे की बेबसी ने इंटरनेट को झकझोर दिया!

गरीबी का दर्द: सामान लेकर पैसे डकार गया रेल यात्री, रोते हुए बच्चे की बेबसी ने इंटरनेट को झकझोर दिया!

ढाका में एक बेईमान यात्री ने मासूम वेंडर से सामान लेकर उसे पैसे नहीं दिए और चलती ट्रेन में बैठकर निकल गया, हक के पैसों के लिए वह बच्चा ट्रेन के साथ काफी दूर तक रोते हुए दौड़ता रहा, जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई, अंत में बेबस होकर बच्चे ने न्याय का फैसला ईश्वर पर छोड़ दिया, जिसका वीडियो अब वायरल होकर लोगों की आंखें नम कर रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: December 27, 2025 10:43:57 AM IST

ढाका, बांग्लादेश से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक मासूम स्ट्रीट वेंडर को एक ट्रेन यात्री ने बेरहमी से ठग लिया, यात्री ने 500 टका का सामान लिया, लेकिन पैसे वापस देने के बजाय वह सामान लेकर ट्रेन में बैठा रहा, जैसे ही ट्रेन चली, वह छोटा बच्चा अपने हक के पैसों के लिए बेतहाशा दौड़ने लगा और चिल्लाकर अपना दर्द बयां करता रहा, अंत में थककर उसने अपनी किस्मत और न्याय का फैसला ईश्वर पर छोड़ दिया, सोजोल अली द्वारा साझा किया गया यह वीडियो अब पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो रहा है, जो समाज की संवेदनहीनता और गरीबों के संघर्ष का एक काला चेहरा दिखाता है.  

संबंधित खबरें

Advertisement