11
बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं, हाल ही में एक इवेंट में राखी नीला ड्रम पहनकर पहुंचीं और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पर जमकर निशाना साधा। जया बच्चन द्वारा पैपराजी (मीडिया) के कपड़ों और उनके व्यवहार पर की गई टिप्पणी से राखी बेहद नाराज दिखीं, राखी ने मीडिया का बचाव करते हुए कहा कि जया जी को मीडिया को बुरा-भला कहने से पहले खुद के कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए, राखी ने यहां तक कह दिया कि अगर जया ने दोबारा पैप्स को कुछ कहा, तो वह उन्हें इसी नीले ड्रम में बिठा देंगी.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In