Home > वीडियो > ‘मेरे मीडिया को कुछ मत बोलो’: Rakhi Sawant का जया बच्चन पर वार, दिग्गज अभिनेत्री को दिखाया आईना!

‘मेरे मीडिया को कुछ मत बोलो’: Rakhi Sawant का जया बच्चन पर वार, दिग्गज अभिनेत्री को दिखाया आईना!

राखी सावंत ने जया बच्चन द्वारा पैपराजी के साथ किए गए रूखे व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है राखी ने कहा कि जया बच्चन को मीडिया कर्मियों को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है, साथ ही, उन्होंने जया बच्चन के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए उन्हें अपना फैशन सेंस सुधारने की सलाह दी और मीडिया का समर्थन किया.

By: Sumaira Khan | Published: December 27, 2025 7:14:52 AM IST

बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं, हाल ही में एक इवेंट में राखी नीला ड्रम पहनकर पहुंचीं और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पर जमकर निशाना साधा। जया बच्चन द्वारा पैपराजी (मीडिया) के कपड़ों और उनके व्यवहार पर की गई टिप्पणी से राखी बेहद नाराज दिखीं, राखी ने मीडिया का बचाव करते हुए कहा कि जया जी को मीडिया को बुरा-भला कहने से पहले खुद के कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए, राखी ने यहां तक कह दिया कि अगर जया ने दोबारा पैप्स को कुछ कहा, तो वह उन्हें इसी नीले ड्रम में बिठा देंगी.  

संबंधित खबरें

Advertisement