Farrhana Bhatt: Bigg Boss 19 खत्म हो गया है,लेकिन इसका क्रेज अभी भी लोगों के सिर से उतर नहीं रहा. घर के अंदर बने झगड़े, दोस्ती, इमोशन्स और धमाकेदार टास्क—सबने इस सीज़न को यादगार बना दिया. फिनाले के बाद भी फैन्स अपने फ़ेवरेट कंटेस्टेंट्स के क्लिप्स देखकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी शो ने कई नए चेहरों को चर्चा में ला दिया और कई पुराने स्टार्स को फिर से सुर्खियों में पहुंचा दिया.
सोशल मीडिया सितारों का क्रेज़ और भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच Farrhana Bhatt ने अपने इंस्टा लाइव पर धमाल मचा दिया. उन्होंने “हंगामा हो गया” गाने पर ज़बरदस्त डांस करते हुए इसे अपना ऑफ़िशियल थीम सॉन्ग घोषित कर दिया. लाइव के दौरान उनका ये मज़ेदार और एनर्जेटिक अंदाज़ देखकर फैंस पूरी तरह दीवाने हो गए. हर स्टेप पर जमकर रिएक्शन आए,कमेंट्स की बौछार हुई और कुछ ही मिनटों में उनका वीडियो वायरल होने लगा. फरहाना की ये परफॉर्मेंस बिग बॉस के घर के बाहर सोशल मीडिया पर सच में “हंगामा” मचा रही है.