122
Girl Dance Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयानंद कॉलेज (Dyal Singh) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मशहूर लोकगायिका शारदा सिंहा के गीत पर इतना खूबसूरत डांस करती दिख रही है कि देखते देखते क्लिप इंटरनेट पर छा गई. लड़की के एक्सप्रेशन, हाथों की नाजुक मुद्राएं और पांरपरिक बिहारी अंदाज ने पूरे माहौल को देसी रंग में रंग दिया. बता दें कि यह वीडियो @mr._vivek4 के अकाउट से लिया गया है. अब तक इस वीडियो पर 40 हजार से भी ज्याद व्यूज आ चुका है.