Home > वीडियो > बनियान की जगह जालीदार टॉप पहन Tiger Shroff ने स्टेज पर दिखाए क्रेजी मू्व्स, लोग बोले- ‘इसने तो Nora के कपड़े पहन लिए’

बनियान की जगह जालीदार टॉप पहन Tiger Shroff ने स्टेज पर दिखाए क्रेजी मू्व्स, लोग बोले- ‘इसने तो Nora के कपड़े पहन लिए’

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने और बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं और यही बात उन्होंने अपने ताजा स्टेज परफॉर्मेंस में फिर साबित कर दी. जैसे ही टाइगर ने स्टेज पर कदम रखा.

By: Nandani shukla | Last Updated: December 9, 2025 5:14:28 PM IST

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने और बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं और यही बात उन्होंने अपने ताजा स्टेज परफॉर्मेंस में फिर साबित कर दी. जैसे ही टाइगर ने स्टेज पर कदम रखा, उनकी एनर्जी और स्मूद मूव्स ने माहौल को एकदम गजब का बना दिया. हर स्टेप में उनका कंट्रोल, फ्लूइडिटी और पावर देखकर दर्शक लगातार शोर मचाते रहे. 

इस बार उनके डांस के साथ-साथ उनका लुक भी खूब चर्चा में रहा. ट्रेडिशनल बनियान की जगह उन्होंने जालीदार टॉप पहनकर ऐसा बोल्ड और हटके स्टाइल दिखाया कि लोग देखते रह गए. 

संबंधित खबरें

Advertisement