Categories: बिज़नेस

सोने का खजाना! आरबीआई के पास 9 लाख किलो सोना जानें कितना देश में, कितना विदेश में?

RBI के पास लगभग 8.80 लाख किलो सोना है. इसमें से ज्यादातर देश में रखा है और कुछ बैंक ऑफ इंग्लैंड में. देश के कुल विदेशी भंडार में सोने का हिस्सा मार्च 2025 में 11.7% से बढ़कर सितंबर 2025 में 13.92% हो गया. जानिए सोने के भंडार की पूरी जानकारी

Published by Anshika thakur

RBI Gold Reserve: सितंबर 2025 तक पिछले 12 महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोने का भंडार 25.45 मीट्रिक टन बढ़ गया है. अब आरबीआई के पास कुल 880 मीट्रिक टन (लगभग 9 लाख किलोग्राम) सोना है. केंद्रीय बैंक के सोने का भंडार सितंबर 2024 के अंत में 854.73 मीट्रिक टन था लेकिन अब यह बढ़कर 880.18 मीट्रिक टन हो गया है. इसमें 25.45 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी छमाही रिपोर्ट में दी है. 

केंद्रीय बैंक ने बताया कि कितना सोना देश में है और विदेश में?

आरबीआई ने मंगलवार को जारी अप्रैल से सितंबर 2025 की अपनी छमाही रिपोर्ट में बताया कि सितंबर 2025 के आखिर तक उसके पास 880.18 मीट्रिक टन सोना मौजूद था. आरबीआई ने कहा कि उसका कुछ सोना भारत में है (575.82 टन) और बाकी सोना (290.37 टन) विदेश में, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बीआईएस के पास रखा गया है. केंद्रीय बैंक ने 13.99 मीट्रिक टन सोना जमा के रूप में रखा है.

सोने का भंडार बढ़ा पर विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली गिरावट रही

सोने का हिस्सा देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में मार्च 2025 के 11.70% से बढ़कर सितंबर 2025 में करी.ब 13.92% हो गया. इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में थोड़ी गिरावट आई और सितंबर 2025 के अंत तक यह 700.09 बिलियन डॉलर रह गया. सितंबर 2024 के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार 705.78 बिलियन डॉलर था. विदेशी मुद्रा का भंडार मार्च 2025 में 668.33 अरब डॉलर था लेकिन सितंबर 2025 तक यह बढ़कर 700.09 अरब डॉलर पहुंच गया.

Related Post

आरबीआई ने बताया कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बदलाव का कारण क्या है

रुपये की स्थिरता बनाए रखने के लिए डॉलर और यूरो दोनों इस्तेमाल हो सकते हैं और ये एफसीए में आते हैं पर कुल विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में ही मापा जाता है. आरबीआई ने कहा कि एफसीए में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से इन कारणों से होता है विदेशी मुद्रा की लेन-देन, भंडार से होने वाली कमाई, सरकार की बाहरी सहायता, और परिसंपत्तियों के मूल्य में उतार-चढ़ाव है. 

विदेशी मुद्रा को बैंक कैसे निवेश करता है?

विदेशी मुद्रा भंडार में अलग-अलग देशों के नोट और सिक्के शामिल होते हैं. इन विदेशी मुद्राओं को तय मानदंडों के हिसाब से अलग-अलग पोर्टफोलियो में रखा जाता है. यह सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं के अनुसार किया जाता है. सितंबर 2025 के अंत तक कुल 579.18 अरब डॉलर के एफसीए में से 489.54 अरब डॉलर को प्रतिभूतियों में निवेश किया गया, 46.11 अरब डॉलर अन्य केंद्रीय बैंकों और बीआईएस में और 43.53 अरब डॉलर विदेशी वाणिज्यिक बैंकों में. आरबीआई के अनुसार रिजर्व का एक छोटा हिस्सा बाहरी प्रबंधकों के हाथों में है ताकि पोर्टफोलियो में विविधता लाई जा सके और नए निवेश विकल्प तलाशे जा सकें. बाहरी प्रबंधकों द्वारा किया गया निवेश आरबीआई के कानून 1934 के नियमों के अनुसार होता है.

Anshika thakur

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026