Categories: विदेश

विदेश में भारतीय नर्स की रूकी फांसी, यमन में अब निमिषा प्रिया का क्या होगा, क्या हिन्दूस्तान लौटेगी भारत की बेटी ?

Nimisha Priya Case:तलाल हत्याकांड में निमिषा प्रिया को मौत की सज़ा सुनाई गई है। यह सज़ा अभी के लिए टाली गई है। निमिषा को बरी नहीं किया गया है। शरिया कानून के तहत, पीड़ित व्यक्ति ब्लड मनी मिलने पर अपराधी को माफ़ कर सकता है।

Published by Divyanshi Singh

Nimisha Priya Case:अपने बिज़नेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में सना जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है। मंगलवार (16 जुलाई) को यमन की शरिया अदालत ने निमिषा को मौत की सज़ा सुनाई थी, लेकिन बातचीत के चलते स्थानीय जेल अदालत ने इसे फिलहाल टाल दिया है। अब सवाल यह उठता है कि निमिषा प्रिया का आगे क्या होगा? क्या निमिषा की मौत की सज़ा बरकरार रहेगी या उसे रिहा कर दिया जाएगा? निमिषा प्रिया 2017 से सना जेल में बंद हैं। केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा 2008 में नर्स के तौर पर काम करने यमन गई थीं।

निमिषा प्रिया का क्या होगा ?

तलाल हत्याकांड में निमिषा प्रिया को मौत की सज़ा सुनाई गई है। यह सज़ा अभी के लिए टाली गई है। निमिषा को बरी नहीं किया गया है। शरिया कानून के तहत, पीड़ित व्यक्ति ब्लड मनी मिलने पर अपराधी को माफ़ कर सकता है। निमिषा का परिवार ब्लड मनी के ज़रिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।तलाल के परिवार ने ब्लड मनी को लेकर शुरुआती प्रस्ताव ठुकरा दिया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, निमिषा के परिवार ने तलाल के परिवार को 8.5 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखा था। हालाँकि, अब नए सिरे से बातचीत हो रही है। ग्रैंड मुफ़्ती अबु बकर बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं।

निमिषा को बचाने की कोशिश

सामने आई जानकारी के अनुसार, अबु बकर अहमद ने 2 प्रस्ताव दिए हैं। पहला, ब्लड मनी लेकर या तो निमिषा की मौत की सज़ा कम कर दी जाए या उसे पूरी तरह माफ़ कर दिया जाए। यह फैसला तलाल के परिवार को लेना है।ब्लड मनी पर बातचीत के चलते निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टल गई है। अब देखना यह है कि तलाल का परिवार क्या फैसला लेता है। अगर तलाल का परिवार निमिषा को माफ़ कर देता है, तो निमिषा जेल से बाहर आ सकती है।अगर तलाल का परिवार मौत की सज़ा कम करने का फ़ैसला करता है, तो निमिषा को अभी जेल में ही रहना पड़ सकता है। भारत के प्रतिनिधि किसी तरह निमिषा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Post

Siddharth-Kiara First Reaction: पिता बनने के बाद पहली बार बोले Siddharth , ऐसा क्या कहा कि सुन दंग रह गए सारे फैंस,

निमिषा तनाव में है, लोगों का शुक्रिया – निमिषा की माँ

निमिषा की माँ ने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं निमिषा से मिली थी, तो वह तनाव में थी। हमने उसे भरोसा दिलाया था कि सब ठीक हो जाएगा। निमिषा की माँ के मुताबिक, जिस तरह से लोगों ने हमारा साथ दिया है, उसके लिए हम उनके शुक्रगुज़ार हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन का सना इस समय दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों से कटा हुआ है। वहाँ का संचार बहुत कमज़ोर है। इसके बावजूद, भारतीय अधिकारी निमिषा को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

फांसी से कम कुछ भी नहीं…भारत की बेटी निमिषा प्रिया को माफी की बात पर क्या बोले तलाल अब्दो के भाई? सुन फट गया परिवार

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025