Categories: विदेश

भांजी मियारा के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी, दिखा अलग अंदाज, देखें तस्वीर

आखिर राहुल गांधी कहां हैं, इसका पता चल गया है। दरअसल, राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अपनी भांजी  और प्रियंका गांधी की बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। तस्वीरों में प्रियंका की बेटी चाचा राहुल, माता-पिता और भाई के साथ नजर आ रही हैं।

Published by Ashish Rai

Rahul gandhi: आखिर राहुल गांधी कहां हैं, इसका पता चल गया है। दरअसल, राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अपनी भांजी और प्रियंका गांधी की बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। तस्वीरों में प्रियंका की बेटी चाचा राहुल, माता-पिता और भाई के साथ नजर आ रही हैं।

बता दें, इससे पहले बीजेपी ने राहुल के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाए थे। बीजेपी के अमित मालवीय ने पूछा था, ‘वह (राहुल) बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें बार-बार देश से दूर रखती है? विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें भारत की जनता को जवाब देना होगा।’

https://www.inkhabar.com/world/pakistan-amassing-nuclea-fuel-nuclear-deterrence-at-kahuta-shahbaz-sharif-asim-munir-pakistan-10828/

Related Post

राहुल की भतीजी मिराया के बारे में जानें

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं, एक मिराया और दूसरा रेहान। मिराया अभी करीब 20 साल की हैं और रेहान 21 साल के हैं। प्रियंका गांधी राजनीति में सक्रिय होने लगी हैं और रॉबर्ट वाड्रा भी सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन मिराया और रॉबर्ट राजनीति और मीडिया दोनों से दूर हैं। कई बार मिराया प्रियंका द्वारा शेयर की गई तस्वीर या फिर किसी और तस्वीर की वजह से चर्चा में रहती हैं, पिछली बार वह भारत जोड़ो यात्रा की वजह से चर्चा में थीं।

क्या करती हैं मिराया?

मिराया के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया एक्टिविटीज से अंदाजा लग जाता है कि वह क्या करती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिराया बास्केटबॉल प्लेयर हैं और कई बार उनके टूर्नामेंट में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा मिराया कई एडवेंचर एक्टिविटीज में हिस्सा लेती रहती हैं, जिनके बारे में हमें सोशल मीडिया के जरिए पता चलता है। इसके अलावा मिराया को प्रकृति से भी काफी प्यार है, जिसके बारे में रॉबर्ट वाड्रा ने एक लंबी पोस्ट भी लिखी थी। वह प्रकृति से जुड़ी जगहों पर घूमती रहती हैं।

https://www.inkhabar.com/world/at-least-four-people-were-killed-and-fourteen-injured-in-a-mass-shooting-in-chicagos-river-north-area-10829/

Ashish Rai
Published by Ashish Rai

Recent Posts

Vighneshvara Chaturthi 2025: 23 या 24 दिसंबर इस दिन रखा जाएगा विघ्नेश्वर चतुर्थी का व्रत, जानें सही तिथि के साथ पूजन विधि

Vighneshvara Chaturthi 2025: विघ्नेश्वर चतुर्थी का व्रत हर साल पौष माह में रखा जाता है.…

December 20, 2025

Delhi Airport: ये पायलट है या दरिंदा! 7 साल की बेटी के सामने पिता को किया ‘लहूलुहान’, सदमे में पूरा परिवार

Air India Express Controversy: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री और एयर इंडिया…

December 20, 2025