Categories: विदेश

5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए PM Modi, अफ्रीका के इस देश का करेंगे दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें मजबूत आपसी साझेदारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के जरिए संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी।

Published by Divyanshi Singh

PM Modi  Ghana visit: पीएम मोदी आज (बुधवार, 2 जुलाई) सुबह 8 बजे 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। बता दें की पीएम मोदी यात्रा के पहले चरण में (2-3 जुलाई) को घाना जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। पिछले तीन दशकों में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहा है।

घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिसमें मजबूत आपसी साझेदारी की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के जरिए संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी।

यात्रा का दूसरा चरण

घाना की यात्रा के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की 2 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। 1999 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की यह पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के कैरेबियाई देश की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी संभावना है।

यात्रा का तीसरा चरण

यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान पीएम रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

Related Post

यात्रा का चौथा चरण

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील जाएंगे। मोदी वहां राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर जा रहे हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे।प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह चौथी ब्राजील यात्रा होगी। ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में हो रहा है। शिखर सम्मेलन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

यात्रा का पांचवां चरण

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत अफ्रीकी देश नामीबिया भी जाएंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

आपको बता दें कि ग्लोबल साउथ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, अविकसित या अल्पविकसित माना जाता है और जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं। ग्लोबल साउथ के संबंध में भारत लगातार वैश्विक स्तर पर मुखर रहा है।

पहलगाम के आतंकियों को मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा, इन चार देशों ने किया ऐलान, बिल में दुबक गए पाक के आतंकी

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025