Categories: विदेश

अब आतंकी पाकिस्तान संभालेगा इस ‘सुरक्षा परिषद’ की डोर! UNSC का नया अध्यक्ष बना Pak, भारत को कितना खतरा?

Pakistan UNSC President: 1 जुलाई 2025 को पाकिस्तान  को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया था।

Published by

Pakistan UNSC President: 1 जुलाई 2025 को पाकिस्तान  को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया था। परिषद की अध्यक्षता इसके 15 सदस्य देशों  अलग अलग समय पर निभाते रहते हैं। 5 स्थायी सदस्यों के अलावा इस परिषद में 10 अस्थायी सदस्य हैं।

बता दें कि पाक को संयुक्त राष्ट्र में भारी बहुमत से  सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया और उसे 193 में से 182 वोट मिले। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान इस जिम्मेदारी को उद्देश्य, विनम्रता और दृढ़ विश्वास की गहरी भावना के साथ स्वीकार करता है। हमारा दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान और बहुपक्षवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता पर आधारित होगा।”

पाकिस्तान इस महीने कई बैठकों की अध्यक्षता करेगा

पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान की अध्यक्षता पारदर्शी, समावेशी और जवाबदेह होगी। हम जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य, दुनिया में बढ़ती अस्थिरता, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे, बढ़ते संघर्ष और गहराते मानवीय संकटों से पूरी तरह वाकिफ हैं।” राजदूत इफ्तिखार जुलाई में प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर सुरक्षा परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

इफ्तिखार पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिल चुके हैं और जुलाई में उन्हें सुरक्षा परिषद की कार्य योजना के बारे में जानकारी दे चुके हैं। पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, “एक ऐसे देश के रूप में जिसने लगातार संवाद और कूटनीति की वकालत की है, पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के काम में एक सैद्धांतिक और संतुलित दृष्टिकोण लाता है। यह संयुक्त राष्ट्र शांति प्रयासों में पाकिस्तान के योगदान पर आधारित होगा।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बैठक की अध्यक्षता करेंगे

22 जुलाई को ‘बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना’ पर खुली बहस होगी। 24 जुलाई को ‘संयुक्त राष्ट्र और क्षेत्रीय तथा उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग: इस्लामिक सहयोग संगठन’ पर कार्यक्रम होगा। दोनों बैठकों की अध्यक्षता पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार करेंगे।

Related Post

यूनुस की सरकार में हिंदू महिलाओं के बदतर हालात, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा, सुन खौल जाएगा खून

पाकिस्तान को ऐसे समय में यूएनएससी का अध्यक्ष चुना गया है, जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने समेत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार (30 जून 2025) को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आतंकियों के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “जब कोई देश अपने पड़ोसी देश के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करता है, तो वह कई अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देता है। इसे सार्वजनिक डोमेन में लाना महत्वपूर्ण है।”

14 मिलियन मौतों की वजह बनेगे Trump? जानें अमेरिकी राष्ट्रपति का वो फैसला, जिसने मचा दिया हाहाकार

Published by

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025