Social Media Influencer: मेक्सिको की एक 32 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वेनेसा गुरोला को कैलिफ़ोर्निया में एक शख्स की पेशेवर अंदाज़ में हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. वेनेसा के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन क्राइम की दुनिया में उसके तार कुख्यात ड्रग कार्टेल से जुड़े हुए हैं.
घटना का पूरा विवरण
फरवरी साल 2024 में कैलिफ़ोर्निया के एक अपार्टमेंट में वेनेसा ने एक शख्स को गोलियों से बूरी तरह से भून डाला था, जिसकी वजह से कार में बैठा एक दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक युवक की पहचान क्रिस्टियन एसपिनोजा सिल्वर के रूप में हुई है, जिसे ड्रग कार्टेल की दुनिया में ‘एल चाटो’ के नाम से भी जाना जाता था और वह अरेलानो फेलिक्स कार्टेल से भी जुड़ा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, काली पैंट और नजर में न आने वाली जैकेट पहने एक संदिग्ध अचानक आई और उसने BMW कार में बैठे एल चाटो पर गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी. घटना में कार सवार ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया था.
ड्रग कार्टेल का क्या है कनेक्शन?
ऐसा माना जा रहा है कि यह हत्या कैलिफ़ोर्निया के बाजा में नशे के कारोबार पर स्थापित करने के लिए ही की गई थी. इस वारदात में फिलहाल सबसे बड़ा खुलासा यह है कि वेनेसा मेक्सिको के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो (El Chapo) की पत्नी एमा कोरोनल के लिए काम करती है, जो वर्तमान में अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट काट रहा है.
वेनेसा गुरोला की सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफ
वेनेसा गुरोला की सोशल मीडिया पर बेहद ही लग्जरी लाइफ है. अपने सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल ट्रैवल और महंगे ब्रांड्स की तस्वीरें पोस्ट करती थी, अब हत्या जैसे अपराध के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में है. फिलहाल, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से इंकार कर दिया है.

