Categories: विदेश

बांग्लादेश विमान हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, इस वजह से बढ़ रही है मरने वालों की संख्या, हुआ बड़ा खुलासा

Bangladesh plane crash: 7 अस्पतालों में 88 घायलों का इलाज चल रहा है और उनमें से 25 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि 17 शवों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Published by Divyanshi Singh

Bangladesh plane crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कल वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर हुआ। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 170 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

राजकीय शोक की घोषणा

ढाका में हुए इस हादसे के बाद सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहाँ मौजूद थे। यही वजह है कि मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं। बांग्लादेशी सेना ने वायुसेना के F-7 BGI विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के 7 अस्पतालों में 88 घायलों का इलाज चल रहा है और उनमें से 25 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि 17 शवों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इन 17 लोगों में से 10 बच्चे हैं, जबकि सात की पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जाँच में माना जा रहा है कि ये शव बच्चों के भी हो सकते हैं।

पायलट की मौत

लड़ाकू विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और 1:30 बजे तक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई है। इसके अलावा, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विमान में दुर्घटना के बाद आग की लपटें उठीं और पूरे परिसर में काला धुआँ फैल गया। इसके बाद, वहाँ मौजूद छात्र भागते हुए दिखाई दिए। गंभीर रूप से घायलों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुँचाया गया।

Related Post

Chinese F-7 Fighter Jet Cost: चीनी माल ने दिया बांग्लादेशियों को धोखा, सस्ता जुगाड़ के चक्कर में मिला ताबूत, जानें ड्रैगन के बनाए

रेजिडेंट सर्जन शॉन बिन रहमान ने बताया कि घायलों में से दो की बाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 22 हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि आने वाले दिनों में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

चीन में बना था F-7BGI

बांग्लादेश वायु सेना (BAF) का बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान F-7BGI बांग्लादेश की राजधानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह चीन के चेंगदू J-7 लड़ाकू विमान का उन्नत संस्करण है, जिसे सोवियत संघ के मिग-21 की तर्ज पर बनाया गया था। बांग्लादेश ने इसे 2011 में खरीदा था।

Bangladesh Air Force Jet Crash: ‘जोरदार ब्लास्ट हुआ और…’, ढाका जेट क्रैश के चश्मदीद ने बताया, सुन दहल जाएगा आपका दिल

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025