Categories: वायरल

19 Minutes Viral Video: स्वीट जन्नत के घर पहुंच गए वीडियो बनाने वाले लड़के, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से की ये मांग, देखें फिर क्या हुआ?

Viral Videos 19 Minute: मेघालय की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसके साथ और दो और लड़के हैं. स्वीट जन्नत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 'जिन दो लड़कों ने वीडियो शेयर किया था, वे हमारे घर आए.'

Published by Hasnain Alam

Viral Videos 19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो वायरल है, तो वहीं गूगल ट्रेंड्स में भी बना हुआ है. लोग अभी भी इस वीडियो का लिंक या पूरा वीडियो सर्च कर रहे हैं. यह वीडियो डीपफेक है या असली, हकीकत अभी भी सामने नहीं आई है. ऐसे में हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि inkhabar.com वीडियो के तथ्यों की पुष्टि नहीं करता. इस बीच वीडियो में दिखने वाली लड़की को किसी और लड़की से जोड़ दिया जा रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी किसी लड़की को हुई तो वह है मेघालय की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत. लोगों ने स्वीट जन्नत को ही वीडियो में दिखने वाली लड़की बताने लगे. इसके बाद स्वीट जन्नत ने खुद वीडियो बनाकर ये बताया कि वीडियो में दिखने वाली लड़की वो नहीं है.

वीडियो में स्वीट जन्नत ने बताया था कि उसके ही पड़ोस के दो लड़कों ने AI की मदद से एक फेक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसकी वजह से उसे भारी मानसिक उत्पीड़न और बदनामी झेलनी पड़ी. Sweet Zannat ने साफ शब्दों में कहा कि उसका इस कथित वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है.

स्वीट जन्नत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

अब स्वीट जन्नत ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसके साथ और दो और लड़के हैं. स्वीट जन्नत ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि ‘जिन दो लड़कों ने वीडियो शेयर किया था, वे हमारे घर आए और माफी मांगी और अब सब कुछ ठीक हो गया है और यह एक गुमराह करने वाला प्रोपेगैंडा था.’

फिलहाल स्वीट जन्नत का लेटेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों लड़कों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके वह वीडियो बनाया, जिसने जन्नत की इमेज को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. दोनों ने कैमरे पर कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और यह सब एक बड़ी भूल थी. साथ ही उसने माफी भी मांगी.

Related Post

A post shared by 🤍سوویت جنت♡ (@sweet_zannat_12374)

स्वीट जन्नत ने दोनों लड़कों को किया माफ

वीडियो में स्वीट जन्नत ने कहा कि वह दोनों लड़कों को माफ करती हैं और एक बड़ी बहन की तरह उनका मार्गदर्शन करना चाहती हैं. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने सख्त चेतावनी भी दी कि किसी लड़की के साथ ऐसा दोबारा कभी न किया जाए. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष थीं, फिर भी कई लोगों ने बिना सोचे-समझे उन्हें गलत साबित करने की कोशिश की.

ऐसे में अगर आप भी 19 मिनट 34 सेकंड का पूरा वीडियो या वीडियो का लिंक ढूंढने में लगे हैं, तो इसे तुरंत बंद कर दें. साथ ही इस तरह के कंटेट को शेयर करने से भी बचें.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

Republic Day 2026: इस साल दिल्ली सहित इन राज्यों में नहीं निकलेगी झांकी, चेक करें अपने राज्य का नाम

Republic Day 2026 Tableau: कल देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में…

January 25, 2026

Republic day 2026: इस बार गणतंत्र दिवस पर कौन होगा चीफ गेस्ट? जानें कब से चली आ रही विदेशी महमानों को बुलाने की परंपरा

Republic Day 2026 Chief Guest: भारत में गणतंत्र दिवस पर विदेशी चीफ गेस्ट बुलाने की…

January 25, 2026

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें कैसे भगवान का नाम जप करते हुए कर्तव्य का पालन करें?

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 25, 2026