55 की उम्र में मिला 18 का प्यार! दीदी हुई बीमार तो जीजा-साली ने किया यह कांड

यह अनोखी लव स्टोरी (Strange Love Story) है जहां 55 साल के जीजा ने अपनी 18 साल की साली से शादी कर ली. अब इन दोनों की जोड़ी ने हर किसी को हैरान (Shocking) करके रख दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दोनों की लव स्टोरी (Love Story) खूब चर्चा में है.

Published by DARSHNA DEEP

Viral Love Story: वो कहते हैं प्यार अंधा होता है, यह कहावत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 55 साल के जीजा और 18 साल की साली पर काफी सूट करता है. इन दिनों की एक अनोखी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें उम्र का फासला बेहद ही बड़ा है. जहां,  एक 55 साल के जीजा ने अपनी 18 साल की साली से ही शादी कर ली. अब इन दोनों की जोड़ी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर कोई इन दोनों की जोड़ी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा कर रहा है. 

कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी?

यह वायरल प्रेम कहानी की वीडियो इंस्टाग्राम के ‘mediamunchofficial’ पेज पर साझा की गई है.  जानकारी के मुताबिक, जीजा की उम्र लगभग 55 साल है, जिनके बाल पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं, जबकि उनकी साली सिर्फ 18 साल की है.  दोनों ने बेझिझक कैमरे के सामने अपनी लव स्टोरी की कहानी सभी को बताई है.

साली ने अपनी प्रेम कहानी पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दीदी (जीजा की पहली पत्नी) की तबीयत कुछ समय के लिए बेहद ही खराब हो गई थी. उनकी खराब तबीयत के बीच वह अपने दीदी के घर जाकर खाना बनाया करती थी, तभी जीजा और साली के बीच बातचीत शुरू हुई, मुलाकातें बढ़ीं और धीरे-धीरे नजदीकियां कब प्यार में बदल गई नहीं पता चला. उसने आगे बताया कि समाज की परवाह किए बना हमने एक दूसरे साथ शादी करने का फैसला लिया.

Related Post

“मेरी नजर में ये बहुत स्मार्ट हैं”

एक दूसरे वीडियो में, 18 वर्षीय साली ने अपने जीजा की तारीफ करते हुए कहा, “आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे। मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं।” गुलाबी साड़ी में सजी-धजी साली मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में शांत दिखते हैं। दोनों के बात करने के तरीके से वे यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं. यहां तक कई लोगों ने मज़ाक में यह तक लिखा कि “दीदी का चूल्हा फूंकते-फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया”. कुछ यूजर्स ने निशाना साधते हुए कहा कि “उम्र 55 की और दिल बचपन का… चाचा की तो लॉटरी लग गई है भाई लोग”. एक यूजर ने तो साली की उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बात कुछ हजम नहीं हुई, अगर साली 18 की है तो उसकी बड़ी बहन कितने साल की होगी?, तो वहीं दूसरे यह लिखा कि “दीदी की तबियत ठीक हुई या नहीं?” फिलहाल, सोशल मीडिया पर हर कोई इन दोनों जोड़ों की बात कर रहा है और साथ ही खूब मज़ाक भी बनाया जा रहा है. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026