jaya kishori Boogie Woogie Video: जया किशोरी आज देशभर में एक प्रसिद्ध धार्मिक कथा वाचक, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पहचान रखती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बचपन में उनकी रुचि डांस में भी गहरी थी, और उन्होंने प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो ‘बूगी-वूगी’ में भी हिस्सा लिया था. शो के दौरान उन्होंने न सिर्फ सुंदर डांस परफॉर्म किया बल्कि अपनी सिंगिंग टैलेंट से भी जजों को प्रभावित किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर
‘मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया’ गाने पर किया डांस
शो का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है जिसमें जया ‘मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया’ गाने पर क्लासिकल शैली में डांस करती दिखती हैं. उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद जज जावेद जाफरी ने उनसे पूछा कि वह कितने समय से डांस सीख रही हैं. इस पर जया बताती हैं कि वह 2 साल से डांस कर रही हैं और लगभग 1 साल से क्लासिकल ट्रेनिंग ले रही हैं. साथ ही वह यह भी बताती हैं कि वे एक साल से सिंगिंग भी सीख रही हैं.
प्रिया धापा नहीं ये लड़की है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की होने वाली वाइफ, खुद किया खुलासा
शो में गाया कृष्ण भगवान का भजन
शो में जजों ने उनसे उनकी पसंद-नापसंद भी पूछी. खाने को लेकर जया ने बताया कि उन्हें बाजरे की रोटी बहुत पसंद है. इस पर रवि बहल मज़ाक में कहते हैं कि क्या वह इसे शुगर, घी और बटर के साथ खाती हैं, क्योंकि उनके चेहरे की क्यूटनेस देखकर ऐसा लगता है. शो में जया ने कृष्ण भगवान का एक भजन भी गाया था, जिसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.
जया किशोरी ने बताई थी अपना विश
शो के दौरान जया ने अपनी एक मज़ेदार विश भी बताई थी—वह सिद्धिविनायक भगवान को “गूगली-वूगली-वुश” कहना चाहती थीं. इस बारे में बाद में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था. जया ने बताया कि उस समय पॉन्ड्स क्रीम का यह लोकप्रिय ऐड चल रहा था और उन्हें गणेशजी के गोल-मटोल गाल देखकर वही लाइन याद आ गई, इसलिए उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कह दिया.
धार्मिक मंचों पर अपनी सरल भाषा और आध्यात्मिकता से दर्शकों को जोड़ने वाली जया किशोरी की यह रियलिटी शो वाली क्लिप आज भी फैंस के बीच उनकी सादगी और बहुमुखी प्रतिभा का अनोखा उदाहरण मानी जाती है.

