Lucknow News: लखनऊ का शहीद पथ फिर चर्चा में है. यूं तो लखनऊ बड़ा ही खूबसूरत शहर है लेकिन कुछ अतरंगी लोगों की वजह से यह लगातार बदनाम होते जा रहा है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसमें अंधेरी रात में तेज रफ्तार से आ रही कार के बाहर झुककर एक युवती को अश्लील हरकतें करते दिखाया गया है, वीडियो में युवती के कपड़े भी हटते हुए नजर आते हैं. गाड़ी की रजिस्ट्रेशन जानकारी गाजियाबाद परिवहन विभाग की बताई जा रही है.
विडियो के स्रोत और तारीख
विडियो के स्रोत और तारीख की अभी पुष्टि नहीं है, पर फुटेज सार्वजनिक होते ही लोग सकते में आ गए और सवाल उठने शुरू हो गए कि शहीद पथ जैसी प्रमुख सड़कों पर यह तरह की हरकतें कैसे हो रही हैं. पुलिस ने बताया है कि फिलहाल वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कार के नंबर की मदद से निर्माताओं और जुड़े लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं.
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स प्रशासन से त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने पूछा है कि वीआईपी मार्ग होने के बावजूद गश्त क्यों नाकाफी साबित हो रही है और किन कारणों से सड़कें ऊटपटांग शोज और खतरनाक स्टंट के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं.
ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं
यह घटना अकेली नहीं है पिछले कुछ महीनों में शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी फिल्मी स्टाइल के स्टंट और जोखिम भरे रील्स वायरल होते रहे हैं. गोमतीनगर और IIM रोड पर भी ऐसे वीडियो आए थे जिनमें गलत तरीके से गाड़ी चलाना, खतरनाक स्टंट या आतंकित करने वाली हरकतें दिखीं. इनमें से कुछ मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की भी थी. ऐसे उतार-चढ़ाव से साफ है कि युवा वर्ग में सड़क को बढ़िया दिखने का माध्यम मान कर रिस्क लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है.
इस मामले में जांच जारी है
पुलिस ने वादा किया है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदारों की पहचान कर उनके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल स्थानीय थाने से कहा गया है कि जांच जारी है और अभद्र व्यवहार व सार्वजनिक सुरक्षा के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नागरिकों का कहना है कि सख्त निगरानी कैमरों का असरदार उपयोग समय-समय पर पेट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर ऐसे खतरनाक ट्रेंड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने जैसी कदमों की जरूरत है. विशेषज्ञों और आम लोगों का आशय एक ही है कि शौकिया स्टंट और दिखावे के लिए किसी की निजता, इज्जत या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए.
घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करें
शहर की प्रमुख सड़कों पर सुरक्षा व सामाजिक जिम्मेदारी दोनों को ध्यान में रखकर ठोस नीति व कार्रवाई न हो तो ऐसे वीडियो सिर्फ बढ़ते ही रहेंगे और कीमत भुगतनी पड़ सकती है. जनता और प्रशासन दोनों पर अब दबाव है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करें.

