नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हमारा खून खौल उठता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना कह रहा है कि झंडे को सलामी देना शिर्क यानी पाप है। तराने( राष्ट्र्गान) के वक़्त खड़ा हो जाना शिर्क है। वह इतने पर ही नहीं रुकता आगे कहता है कि जहां तराना पढ़ा जाता है तो मैं खड़ा नहीं होता हूं बैठा रहता हूँ। अगर तुम नमाज से ज्यादा इन्हें अहमियत देते हो तो ये आज के दौर का सबसे बड़ा गुनाह है। क्या कर रहे हो तुम सब?
Why their loyalty to Bharat is questioned.
Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar was damn right about them 👇
These people can never be loyal to India ! pic.twitter.com/KaaplXIR4i
— Mona Patel 🇮🇳🐅🌳 (@MonaPatelT) January 27, 2025
इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क उठे। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह कभी भी देश के नहीं हो सकते उनके लिए सबसे पहले अपना मजहब ही है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसलिए इनकी वफ़ादारी पर शक किया जाता है। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों को तुरंत भगा देना चाहिए, जहां के झंडे को ये सलामी देते हैं।
महाकुंभ में टूट पड़े हिंदू, ऐसी भयंकर भीड़ देखकर योगी को आने लगे पसीने, पूरे इलाके में हाई अलर्ट