प्रयागराज में लगे महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुंचे हुए हैं। लोगों की इतनी भीड़ है कि प्रशासन के पसीने छूटे हुए हैं।
प्रयागराज। प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 16वां दिन है। मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक 2 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। अब तक 16.64 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है तो इससे पहले बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुंचे हुए हैं। लोगों की इतनी भीड़ है कि प्रशासन के पसीने छूटे हुए हैं। रात भर सभी विभागों के अफसर मीटिंग करते रहे। भीड़ को कैसे संभालना है, इसे लेकर कई राउंड मीटिंग हो रही है।
मंगलवार सुबह ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थिति ऐसी है कि सड़कें और गलियां सब भर चुकी है। 20 किलोमीटर तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।
#WATCH | Prayagraj | Devotees continue to take holy dip at Triveni Sangam as the biggest religious congregation on the planet has already received over 15 crore devotees
Tomorrow, 29th January – Mauni Amavasya is the second Amrit Snan of #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/rA5mhOqWtA
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मेला में इतनी भीड़ है कि प्रशासन मेले में लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है कि संगम न आये। वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले लोगों को झूंसी के ऐरावत घाट पर स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। मिर्जापुर, रीवा और चित्रकूट के रास्ते आ रहे लोग अरैल से ही स्नान करके चले जाएं, इसकी अपील की जा रही है। अयोध्या और लखनऊ की ओर से आने वाले लोग रसूलाबाद, फाफामऊ की तरफ स्नान कर लें ये अपील की जा रही है। प्रशासन ने संगम के आधे रिश्ते को सील कर दिया है।