धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को लेकर जारी अधिसूचना के चलते सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला साउंडप्रूफ एक्सप्रेसवे बनने की तैयारियां हो रही है. भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के वैज्ञानिकों ने इस पूरे क्षेत्र को साउंडप्रूफ बनाने के लिए विशेष तकनीक विकसित की है।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन दिग्गज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे समय में कांग्रेस को कुछ निकाय सीटों पर नुकसान भी हो सकता है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने संगठन से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने से ठंड भी बढ़ गई है. केदारनाथ धाम में भगवान नंदी ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है.
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श स्नान के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गए.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती की 25 जनवरी को होगी।
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम सक्रिय है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां हरिद्वार के गंगनहर के पास एक-दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डाल रहे हैं और अश्लील वीडियो बना रहे हैं।
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के साथ-साथ 5 राज्यों की 15 विधानसभाओं और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन 15 सीटों में से 13 सीटें विधायकों के सांसद बनने, 1 की मौत और 1 के जेल जाने से खाली हुई हैं।