Aniruddhacharya Viral Video : फेमस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं. वे अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में महिलाओं को लेकर दिए गए एक बयान ने उन्हें विवादों के घेरे में ला खड़ा किया था. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा ने युवाओं और प्रेम संबंधों को लेकर तीखा बयान दिया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट babajikibooti0 पर शेयर किया गया है.
‘आई लव यू’ पर बाबा का तीखा कटाक्ष
वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी बाबा ये कहते नजर आते हैं, कोई आपको ‘आई लव यू’ कहे तो तुरंत जस का तस ‘आई लव यू’ उसके मुंह पर मारो. उन्होंने विशेष रूप से लड़कों को चेताते हुए कहा कि अगर कोई लड़की ‘आई लव यू’ कहे तो उसे बिल्कुल भी स्वीकार न करें. बाबा के अनुसार, आजकल लड़की का ‘आई लव यू’ लेना बहुत महंगा पड़ता है. ये ‘आई लव यू’ 25 से 30 लाख में उतरता है. खेत, मकान सब बिक जाता है और लड़के के पिता तक कंगाल हो जाते हैं.
शादी, तलाक पर भी टिप्पणी
बाबा ने अपने बयान में ये भी कहा कि आजकल सबसे बड़ा धंधा ‘तलाक’ बन गया है. उन्होंने दावा किया कि बेचारे लड़के शादी कर के बाद में रखरखाव (मेंटेनेन्स) दे रहे हैं और उनकी पत्नियां दूसरों के साथ मौज कर रही हैं. बाबा ने तलाक के बाद महिलाओं द्वारा लिए जाने वाले मेंटेनेंस को भी कटघरे में खड़ा किया और इसे एक प्रकार का ‘धंधा’ बताया.
बयान पर मचा बवाल
बाबा का ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनके विचारों का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार करने का दोषी ठहरा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि एक आध्यात्मिक व्यक्ति को ऐसा भाषा प्रयोग और स्त्रियों के खिलाफ इस प्रकार का दृष्टिकोण नहीं रखना चाहिए.
Range Rover में दिखे बाबा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य को लंदन की गलियों में एक चमचमाती नीली Range Rover Sport में घूमते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वो न केवल अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हैं, बल्कि उनका अंदाज भी लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
A post shared by Dr. Aniruddhacharya Ji (@aniruddhacharyajimaharaj)
वीडियो में जैसे ही उनकी गाड़ी कैमरे के सामने रुकती है, अनिरुद्धाचार्य मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर कहते हैं, “चलो, अब लौटते हैं भारत… वृंदावन, श्रीकृष्ण के चरणों में. लंदन की कथा पूर्ण हुई.” उनका ये भावुक और विनम्र अंदाज सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब भा रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं अनिरुद्धाचार्य
गौरतलब है कि अनिरुद्धाचार्य सिर्फ आध्यात्मिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके गैराज में Kia Carnival, Mercedes GLA, Volvo XC90, Volvo XC40 और Land Rover Defender जैसी कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक देती हैं.

