Saiyaara Viral Video: हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘सैय्यारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। यह फिल्म न सिर्फ कमाई के मामले में आगे रही, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी गहराई से छू गई। खासकर 15 से 30 साल की उम्र के युवा दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कुछ दर्शकों के ऐसे अनुभव भी हुए हैं, जहां वे फिल्म देखने के बाद इतने भावुक हो गए कि खुद पर काबू नहीं रख पाए। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज इस हद तक पहुंच गया है कि इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देखने वालों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वायरल वीडियोज़ में कोई सिनेमाघर में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करता दिख रहा है, तो कोई अपनी एक्स की याद में आंसू बहाता दिख रहा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग सिनेमाघरों में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म के सीन रीक्रिएट कर रहे हैं और अपनी प्रेमिका को बाहों में लेकर घूमते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैयारा देखने के बाद एक महिला रोती हूई नजर आती है। वहीँ उस महिला के बगल में खड़ी दूसरी महिला से एक शख्स सवाल पूछता है कि ‘ आप क्यों रो रहीं है?’ जिस पर महिला कहती नजर आती है’ उसे सैयारा देखने के बाद पुरनका यार का याद आ गया है यानि उसे पुराने आशिक की याद आ रही है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
बता दें, singhamsonu24 की आईडी से साझा किया गया है। इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने पूरी फिल्म देखी समझ में ही नहीं आया कि रोना कब है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, “अब भाभी को भैया घर पर याद कर रहे हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सैयारा का पागलपन इनका घर तबाह कर देगा।’

