Categories: वीडियो

Tejasswi Prakash ने ढाया कहर! पंजाबी कुड़ी बन लूट लिया फैंस का दिल, किलर लुक देख घायल हुए लोग

Published by Aksha Choudhary

Your browser doesn't support HTML5 video.

Tejasswi Prakash Punjabi look: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने एक बार फिर अपने किलर अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपा दिया है, हाल ही में तेजस्वी का पंजाबी कुड़ी वाला लुक सामने आया, जिसे देखकर लोग घायल हो गए, ट्रेडिशनल पंजाबी आउटफिट में सजी तेजस्वी की अदाएं, कॉन्फिडेंस और ग्रेस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया, खुले बाल, परफेक्ट मेकअप और देसी स्वैग के साथ तेजस्वी ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन में भी क्वीन हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस लगातार हार्ट और फायर इमोजी के साथ तारीफों की बरसात कर रहे हैं, कोई उन्हें “परफेक्ट पंजाबी कुड़ी” बता रहा है तो कोई उनके लुक को अब तक का सबसे हॉट अवतार कह रहा है, तेजस्वी का यह अंदाज न सिर्फ उनके फैंस बल्कि फैशन लवर्स के लिए भी इंस्पिरेशन बन गया है.

Aksha Choudhary

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025