Your browser doesn't support HTML5 video.
Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भटिआ (Tamannaah Bhatia) के हॉट और ग्लोइंग लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, फैंस अक्सर पूछते हैं की इतनी फेयरनेस (fairness) का राज क्या है? असल में, उनकी फेयरनेस (fairness) उनके माता-पिता से आई है और जेनेटिक्स (genetics) ही उन्हें इतना फ्लॉलेस (flawless) और ग्लोइंग (glowing) बनाया है, उनका यह प्राकृतिक ग्लो और आकर्षक लुक इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन रहता है, वीडियो और तस्वीरों ने फैंस को उनकी सुंदरता और चार्म (charm) पर मजेदार और फ्लिर्टी कमेंटस करने पर मजबूर कर दिया है.

