Your browser doesn't support HTML5 video.
Sherlyn Chopra : दुबई (Dubai) के एक बार में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का डांस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, स्टेज पर उनका बोल्ड और ड्रामेटिक अंदाज देखते ही लोगों ने मजेदार कमेंटस की लाइन लगा दी, किसी ने इसे फुल ऑन ड्रामा शो बताया तो किसी ने कहा कि वीडियो में एनर्जी और एंटरटेनमेंट का ओवरलोड है, शेरलीन (Sherlyn) का यह परफॉर्मेंस तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख कर अपनी ही तरह की मस्ती भरी रिएक्शन दे रहे हैं.

