Your browser doesn't support HTML5 video.
Luckiest Bride: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान (SRK) और सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में नई दिल्ली में हुई एक भव्य रॉयल वेडिंग में शिरकत की, इस शादी से कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें शाहरुख खान को दुल्हन का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाते हुए देखा गया, जबकि एक दूसरी वीडियो में दोनों सुपरस्टार्स ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर साथ डांस करते नजर आए, SRK के जेंटलमैन व्यवहार और सलमान के साथ उनकी दोस्ती देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए कि दुल्हन कितनी भाग्यशाली है कि SRK ने खुद उनका हाथ पकड़ा.

