Home > वीडियो > Shadab Jakati विवाद में बड़ा यू-टर्न, शिकायतकर्ता खुर्शीद ने वापस लिए अपने सभी आरोप!

Shadab Jakati विवाद में बड़ा यू-टर्न, शिकायतकर्ता खुर्शीद ने वापस लिए अपने सभी आरोप!

Shadab Jakati Controversy: मेरठ के खुर्शीद ने इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती के खिलाफ दर्ज कराई गई अपनी पुलिस शिकायत को आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है, खुर्शीद ने अब बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से अपनी पत्नी को शादाब के साथ भेज रहे हैं, देखें पूरा वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: January 6, 2026 11:03:18 AM IST

Shadab Jakati Controversy: मेरठ के खुर्शीद ने इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पर लगाए गए धमकी और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप वापस लेकर सबको चौंका दिया है, अब खुर्शीद का कहना है कि वह अपनी मर्जी से अपनी पत्नी को शादाब के साथ भेज रहे हैं, जिससे यह कानूनी विवाद खत्म हो गया है, यह अचानक हुआ समझौता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पहले इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. 

संबंधित खबरें

Advertisement