Your browser doesn't support HTML5 video.
Bigg Boss 19 Winner: धर्मेंद्र पिछले कुछ सालों में सलमान खान के बिग बॉस में कई बार आए थे. बिग बॉस 19 के फिनाले में, जब पुराने पलों को याद करने वाला एक वीडियो चला,तो सलमान खान अपने आंसू नहीं रोक पाए. इमोशनल सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद किया और बताया कि वह उनके लिए क्या मायने रखते थे.
वीडियो के बाद,आंखों में आंसू लिए सलमान खान ने कहा-“हमने ही-मैन को खो दिया. हमने सबसे कमाल का इंसान खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धरमजी से बेहतर कोई है.उन्होंने जिस तरह से ज़िंदगी जी, वह किंग-साइज़ थी.उन्होंने हमें सनी,बॉबी और ईशा दिए. जिस दिन से वह इंडस्ट्री में आए,वह सिर्फ काम करना चाहते थे। उन्होंने बहुत सारे रोल किए. मेरा करियर ग्राफ… मैंने सिर्फ धर्मजी को फॉलो किया है. वह एक मासूम चेहरे और ही-मैन की बॉडी के साथ आए थे. वह चार्म आखिर तक उनके साथ रहा.लव यू,धरम जी. हमेशा आपकी कमी खलेगी.

