7
स्टेबिन और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन की शाम बेहद जादुई और शानदार रही, जहां मशहूर गायक सागर भाटिया ने अपनी रूहानी आवाज से समां बांध दिया, सितारों से सजी इस महफिल में सागर की लाइव परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया और माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया, प्यार और सुरों के इस अनोखे संगम में कपल और मेहमानों ने सागर के सुपरहिट गानों पर जमकर आनंद लिया, यह म्यूजिकल नाइट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जहां लोग सागर की गायकी और रिसेप्शन के भव्य सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In