Home > वीडियो > Reception: महफिल में लगा चार चांद, स्टेबिन और नुपुर की रिसेप्शन नाइट में सागर भाटिया ने की जादुई परफॉर्मेंस!

Reception: महफिल में लगा चार चांद, स्टेबिन और नुपुर की रिसेप्शन नाइट में सागर भाटिया ने की जादुई परफॉर्मेंस!

स्टेबिन और नुपुर की रिसेप्शन नाइट में मशहूर गायक सागर भाटिया ने अपनी जादुई और रूहानी गायकी से पूरी महफिल का समां बांध दिया और चार चाँद लगा दिए.

By: Sumaira Khan | Published: January 12, 2026 9:25:49 AM IST

स्टेबिन और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन की शाम बेहद जादुई और शानदार रही, जहां मशहूर गायक सागर भाटिया ने अपनी रूहानी आवाज से समां बांध दिया, सितारों से सजी इस महफिल में सागर की लाइव परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया और माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया, प्यार और सुरों के इस अनोखे संगम में कपल और मेहमानों ने सागर के सुपरहिट गानों पर जमकर आनंद लिया, यह म्यूजिकल नाइट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जहां लोग सागर की गायकी और रिसेप्शन के भव्य सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement