Your browser doesn't support HTML5 video.
Avneet Kaur and Riyaz Aly Dating Rumours : अवनीत कौर (Avneet Kaur) और Riyaz Aly के बीच रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं, दरअसल, अवनीत (Avneet) का केवल खुद का एक नया गाना रिलीज हुआ है और लंबे समय बाद वह सिर्फ इसी वजह से रियाज (Riyaz) के साथ रील बनाती दिख रही थीं.
फैंस इसे लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या सच में डेटिंग है या बस मजाक में वीडियो बन रहा था, सोशल मीडिया पर इन अफवाहों ने काफी हलचल मचा दी है. फिलहाल दोनों की तरफ से डेटिंग की कोई बात नहीं की गई.

