Your browser doesn't support HTML5 video.
Reem Shaikh: अभिनेत्री रीम शेख का हालिया साड़ी लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, उनकी सादगी और खूबसूरती ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, खासकर युवा लड़कों को, जिन्होंने खुलेआम यह इच्छा जाहिर की है कि उन्हें रीम शेख जैसी ही जीवनसंगिनी चाहिए, उनके इस पारंपरिक लुक की तारीफ सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई माताओं द्वारा भी की जा रही है, जो उन्हें एक ‘आदर्श बहू’ के रूप में देख रही हैं.

