Home > वीडियो > पागलों की तरह नाचे रणवीर: ‘धुरंधर’ के गाने पर डांस देख फैंस बोले- इतनी एनर्जी लाते कहां से हो?

पागलों की तरह नाचे रणवीर: ‘धुरंधर’ के गाने पर डांस देख फैंस बोले- इतनी एनर्जी लाते कहां से हो?

रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' के गाने पर स्टेज पर बहुत ही जोश भरा और क्रेजी डांस किया, उनकी जबरदस्त फुर्ती और पागलपन वाली एनर्जी देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, रणवीर के इस धांसू डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 11, 2026 12:11:43 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी हाई-एनर्जी के लिए जाने जाते हैं और इस बार उन्होंने ‘धुरंधर’ फिल्म के गाने पर स्टेज पर आग लगा दी, रणवीर ने इस गाने पर इतना पागलों की तरह और जोश में डांस किया कि वहां मौजूद हर शख्स बस उन्हें देखता रह गया, उनके डांस स्टेप्स और फुर्ती को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनमें बिजली दौड़ रही हो, लोगों ने उनकी यह परफॉर्मेंस देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लीं, रणवीर का यह बेफिक्र अंदाज और जबरदस्त एनर्जी अब इंटरनेट पर हर तरफ छाई हुई है और लोग उन्हें असली ‘एनर्जी किंग’ कह रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement