Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Video: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के चोली के पीछे क्या है गाने पर आज तक कई लोगों ने डांस किया है, लेकिन जो जलवा हाल ही में एक लड़के ने दिखाया,उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इंस्टाग्राम यूजर @rahul_khobe_uk07 ने इस आइकॉनिक सॉन्ग पर ऐसा डांस और एक्सप्रेशन दिए कि देखने वाले हंसी रोक नहीं पाए. उसके हावभाव और स्टाइल ने वीडियो को पूरी तरह एंटरटेनमेंट का पैकेज बना दिया-लोग कमेंट कर रहे हैं. माधुरी भी शर्मा जाएं ऐसे एक्सप्रेशन देखकर!

