Your browser doesn't support HTML5 video.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राजनीति में संवेदनशीलता की एक नई मिसाल पेश की है, उन्होंने हाल ही में एक दिन के लिए डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाई और खुद साइकिल/बाइक पर सवार होकर लोगों के घरों तक सामान पहुंचाया, इस पहल के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य गिग वर्कर्स (डिलीवरी और सर्विस सेक्टर के कर्मचारी) की जमीनी हकीकत और उनके दैनिक संघर्षों को करीब से समझना था.
राघव चड्ढा ने अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए बताया कि डिलीवरी कर्मचारियों को किन मुश्किलों, खराब मौसम और ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को इन ‘साइलेंट हीरोज’ की मेहनत का सम्मान करना चाहिए, सांसद का यह साधारण अवतार और कर्मचारियों के प्रति उनकी सहानुभूति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

