Home > वीडियो > सिर से पैर तक गुलाबी रंग में रंगी देसी गर्ल: वैलेंटीना AW23 में Priyanka-Nick के लुक ने मचाई सनसनी!

सिर से पैर तक गुलाबी रंग में रंगी देसी गर्ल: वैलेंटीना AW23 में Priyanka-Nick के लुक ने मचाई सनसनी!

प्रियंका चोपड़ा ने वैलेंटिनो AW23 शो के लिए वाइब्रेंट पिंक ड्रेस पहनकर पेरिस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा, पति निक जोनास के साथ उनके स्टाइलिश और रोमांटिक अंदाज ने रेड कार्पेट पर सारी लाइमलाइट लूट ली, देखें वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: January 10, 2026 1:33:56 PM IST

पेरिस फैशन वीक के दौरान प्रियंका चोपड़ा वैलेंटिनो (Valentino) के सिग्नेचर पिंक मोनोक्रोम आउटफिट में नजर आईं, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा, उन्होंने मैचिंग ड्रेस, कोट और बूट्स के साथ अपना ‘बार्बीकोर’ लुक कम्प्लीट किया, जबकि निक जोनास ब्लैक सूट में उनके साथ बेहद जच रहे थे, इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं, जहां फैंस प्रियंका के इस बोल्ड फैशन सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement