Your browser doesn't support HTML5 video.
Peacock flying Video: मोर देखने में बेदह ही खूबसूरत होता हैं, लेकिन कभी सोचा है कि मोर उड़ता है तो कितनी तेज उड़ान भरता होगा. तो चलिए जानते है. मोर आमतौर पर कम दूरी तक और अक्सर कम ऊंचाई पर उड़ते हैं, अक्सर शिकारी से बचने या पड़ों पर चढ़ने के लिए. उनकी उड़ान की गति लगभग 10 मील प्रति घंटा(16 किमी/घंटा) हो सकती है, लेकिन वे उड़ने के बजाय जमीन पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं.

