Your browser doesn't support HTML5 video.
Palak Tiwari Ibrahim Airport Entry: मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की साथ में एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा,पलक ने मास्क लगा कर छिपाया अपना चेहरा, लेकिन उनके अंदाज और उनके साथ इब्राहिम के साथ प्यार भरे तरीके से चलते हुए देखने वालों का ध्यान खींच रहा था, यह पल जैसे एयरपोर्ट पर छुपा-छुपा सा रोमांस दिखा रहा था, दोनों की यह झलक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जहां फैंस उनकी बॉन्डिंग और कैम्फर्ट लेवल की तारीफ कर रहे हैं, एयरपोर्ट की इस एंट्री ने यह दिखा दिया कि कभी-कभी साधारण पल भी फैंस के लिए बेहद खास और यादगार बन सकते हैं, अब फैंस सवाल कर रहे है की ये दो दिल चुपके-चुपके कहां जा रहे है, क्या अब इनका रिश्ता परमानेंट होने वाला है.

