Your browser doesn't support HTML5 video.
NIta Ambani Royal Look: सोशल और मीडिया की निगाहें फिर एक बार नीता अंबानी (Nita Ambani) पर टिक गईं, जब उन्होंने पहनी पर्पल बनारसी साड़ी, हर धागे में बिखरी लक्जरी और नजाकत, और उनका रॉयल स्वैग सभी का ध्यान खींच गया, फैंस और फैशन क्रिटिक्स उनकी स्टाइल और ग्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे, इस साड़ी ने ना सिर्फ उनकी खूबसूरती बढ़ाई, बल्कि हर नजर को दीवाना कर दिया.

