Your browser doesn't support HTML5 video.
Nargis Fakhri White Dress Look: नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपने लेटेस्ट लुक से एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है, सफेद लिबास में नजर आ रहीं नरगिस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं, उनका यह लुक इतना सॉफ्ट, एलिगेंट और क्लासी है कि देखते ही लोग दीवाने हो गए हल्का मेकअप और उसपर रेड लिपस्टिक लुक को एक अलग ही परिभाषा दे रहे थे, चेहरे पर नेचुरल ग्लो—इन सबने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया, सफेद रंग में लिपटा उनका यह अंदाज किसी जादू से कम नहीं था, जो सीधे दिल पर असर कर गया, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैंस तारीफों की बौछार करने लगे और कई लोग तो उनकी खूबसूरती देख कर चकरा ही गए, नरगिस का यह लुक दिखता है की फैशन को अलग अलग स्टाइल में ढालकर पेश किया जा सकता है, उनमे स्टाइल और ग्लैमर से कहीं ज्यादा असरदार हो सकता है, बिना ज्यादा तामझाम के उन्होंने अपने लुक्स से ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया.

