Your browser doesn't support HTML5 video.
Haryanvi Dance Viral: कल्चरल नाइट (Cultural Night) में हरियाणवी डांस ने ऐसा धमाल मचाया कि स्टेज हिल उठा, जैसे ही परफॉर्मर ने डांस शुरू किया, दर्शकों का शोर इतना जोरदार था कि DJ की आवाज भी फीकी पड़ गई, रंगीन लाइट्स, धमाकेदार मूव्स और कलाकारों का जबरदस्त तालमेल पूरे कार्यक्रम को मजेदार बना दिया, दर्शक तालियों और शोर के साथ हर पल का आनंद ले रहे थे, और इस परफॉर्मेंस ने पूरे कल्चरल नाइट में गदर मचा दिया, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

