Home > वीडियो > जब परम सुंदरी के साथ मिल गया चूचा, Kriti और Varun ने किया ‘कमरिया’ गाने पर जबरदस्त डांस परफॉरमेंस!

जब परम सुंदरी के साथ मिल गया चूचा, Kriti और Varun ने किया ‘कमरिया’ गाने पर जबरदस्त डांस परफॉरमेंस!

Viral Dance Video: नुपुर सेनन की संगीत में कृति और वरुण शर्मा ने 'कमरिया' गाने पर धमाकेदार डांस किया, कृति की खूबसूरती और वरुण के मजाकिया स्टेप्स ने शादी की महफिल में चार चांद लगा दिए, यह मस्ती भरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 10, 2026 2:04:38 PM IST

Viral Dance Video: नुपुर सेनन की संगीत के फंक्शन में कृति सेनन और वरुण शर्मा ने अपने सुपरहिट गाने ‘कमरिया’ पर परफॉर्म करके धूम मचा दी, कृति जहां अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका ध्यान खींच रही थीं, वहीं वरुण शर्मा के मजेदार डांस स्टेप्स ने मेहमानों को खूब हंसाया, शादी के माहौल में इन दोनों का यह मस्ती भरा वीडियो अब हर तरफ वायरल हो रहा है

संबंधित खबरें

Advertisement